रिश्वत लेकर तस्कर छोड़ना पड़ा भारी-पूरी चौकी कर दी सस्पेंड

रिश्वत लेकर तस्कर छोड़ना पड़ा भारी-पूरी चौकी कर दी सस्पेंड

नोएडा।हाथ आए गांजा तस्कर को 20000 रूपये लेते हुए फील गुड कर छोड़े जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल नोएडा के सेक्टर-57 चौकी के 1 पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी करने के मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया और बाद में फील गुड करते हुए उस तस्कर को 20000 रूपये लेकर छोड़ दिया गया। मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसमें एक युवक और पुलिसकर्मी समेत तीन लोग नजर आ रहे हैं। जिनमें से युवक पुलिसकर्मी को रुपए देता हुआ दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गया। आनन-फानन में मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर उसे सक्रिय किया गया। जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की सेक्टर-57 स्थित चौकी का है।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने शनिवार को बताया है कि संबंधित वीडियो सेक्टर-57 पुलिस चौकी से संबंधित है। रिश्वत लेने का यह मामला उजागर होने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर देर रात सेक्टर 57 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा समेत पूरी पुलिस चौकी को ही अब निलंबित कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top