इनामी हत्यारोपी को घर में पनाह देने वाली बहन मंगेतर व बहनोई संग अरेस्ट

इनामी हत्यारोपी को घर में पनाह देने वाली बहन मंगेतर व बहनोई संग अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हाईवे स्थित मैरिज फॉर्म पर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए 25000 रुपए के इनामी को अपने घर के भीतर पनाह देने वाली बहन को उसके मंगेतर एवं बहनोई के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार को जनपद की मंसूरपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकारी खतौली डॉक्टर रवि शंकर की अगुवाई में मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में घासीपुरा कट पर दबिश देते हुए 31 जनवरी एवं पहली फरवरी की रात को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एनएच हाईवे 58 पर स्थित किंग्स विला होटल में आयोजित समारोह के दौरान हुए विवाद में निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हुए आयुष धामा उर्फ मोंटू उर्फ फैसल पुत्र देवेंद्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली जनपद बागपत को अपने घर के भीतर बना देने वाली बहन दीप्ति धामा पुत्री देवेंद्र धामा तथा आशीष दुबे पुत्र शेष नारायण दुबे निवासी आदर्श कॉलोनी मोदीनगर एवं अर्जुन मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी केडीपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े गए लोगों के कब्जे से एक डेबिट कार्ड जिसके माध्यम से 25000 रुपए के इनामी आयुष धामा की फरारी के समय धन की निकासी की गई थी तथा एक मोबाइल फोन जिसका पुरस्कार घोषित आयुष धामा द्वारा फेरारी के समय प्रयोग किया गया था, को बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि किंग्स विला होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आयुष धामा मौके से फरार हो गया था। आयुष धामा हत्या करने के बाद अपनी बहन के मंगेतर के बहनोई राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में पहुंचा था जहां आयुष को छुपा कर रखा गया था।

epmty
epmty
Top