हेड कांस्टेबल पर हमला करके भागा दूसरा बदमाश भी एनकाउंटर में हुआ..

हेड कांस्टेबल पर हमला करके भागा दूसरा बदमाश भी एनकाउंटर में हुआ..

कानपुर। डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल करने के मामले में शामिल दूसरा बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रेलवे क्रॉसिंग के पास दबोचा गया बदमाश जब पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग रहा था तो जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से बदमाश लंगड़ा हो गया है। सीएचसी में इलाज के लिए ले जाएंगे बदमाश को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।भागा

बुधवार को कानपुर में डायल-112 की पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुर्तजा पर जानलेवा हमला करने का दूसरा आरोपी राहुल यादव भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में नानामऊ तिराहे से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर चंडाली रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ लिया गया है।

हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के आरोपी के नानामऊ तिराहे के समीप होने की सूचना पर पहुंची। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाश ने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया था।जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। बाएं पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस सीएचसी पर लेकर पहुंची। जहां से उसे कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।

इससे पहले पुलिस ने मंगलवार की रात हैड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के आरोपी वकील विशाल को कमसान से गिरफ्तार कर लिया था। राहुल यादव की उसी समय से तलाश की जा रही थी। एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह ने बताया है कि मंगलवार की देर रात से ही पुलिस की टीमें राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बुधवार को नानामऊ तिराहे के पास बदमाश के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाश कानपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने 3 किलोमीटर दूर तक पीछा करते हुए चंडाली रेलवे क्रॉसिंग के सामने स्थित सर्विस रोड पर राहुल यादव को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है।

epmty
epmty
Top