वारिस पंजाब दे के मुखिया की तलाश जारी- ड्राइवर व चाचा ने किया सरेंडर

वारिस पंजाब दे के मुखिया की तलाश जारी- ड्राइवर व चाचा ने किया सरेंडर

चंडीगढ़। आतंकवादी संगठन वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश में छापामार कार्यवाही का ताबड़तोड़ काम चल रहा है। उसके जालंधर में छिपे हुए होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से थर्राये वारिस पंजाब दे के मुखिया के ड्राइवर और चाचा ने गोली का निशाना बनने के डर से सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल के गांव लल्लू खेड़ा में फोर्स डेरा डाले हुए पड़ी है। पंजाब से लगी सभी सीमाओं को सील करते हुए अब तक 114 गिरफ्तारियां की गई है। सोमवार को भी वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते जनपद के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी करते हुए पुलिस काला चेकिंग अभियान चला रही है।


वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल के गांव लल्लू खेड़ा को पुलिस की छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सभी सीमाओं को सील करते हुए अमृतपाल की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने रविवार की देर रात पुलिस की गोली का निशाना बनने की आशंका में अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों ने उस सफेद रंग की मर्सिडीज कार के साथ सरेंडर किया है जिसका इस्तेमाल वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल करता है।

अब तक 114 लोगों की गिरफ्तारियां कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। अमृतपाल के चार साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। असम ले जाए गए लोगों में अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी भी शामिल है।

epmty
epmty
Top