3 करोड़ के डायमंड ज्वैलरी की लूट की घटना निकली फर्जी- पुलिस ने 4 घंटे.

सहारनपुर। देर रात 3 करोड़ की डायमंड ज्वैलरी की लूट की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया लेकिन सहारनपुर पुलिस ने चार घंटे के ही भीतर ही घटना का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
गौरतलब है कि मेरठ के डायमंड कारोबारी प्रियांक अग्रवाल के कर्मचारी तरुण सैनी और सत्यम शर्मा मेरठ से सहारनपुर डायमंड के जेवर लेकर जा रहे थे। उन्होंने देर रात पुलिस को सूचना दी कि नागल रेलवे क्रॉसिंग के पास चार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है और चारों बदमाश उनसे 3 करोड रुपए के डायमंड के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं।
इस घटना की सूचना के बाद सहारनपुर पुलिस में हड़कंप मच गया । सहारनपुर के डीआईजी और एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने सहारनपुर की सारी सीमाएं सील करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को घटना की सूचना देने वाले ड्राइवर तरुण सैनी और सेल्स स्टाफ सत्यम शर्मा के हाव भाव पर शक हुआ और पुलिस ने जब उनसे सख्ती की तो दोनों टूट गए और उन्होंने फर्जी लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बताया जाता है कि दोनों कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की इस फर्जी घटना को अंजाम दिलाया था। इसके बाद पुलिस ने इस फर्जी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मेरठ के डिंपी और उसके साथियों को भी हिरासत में ले लिया है।