एनकाउंटर में लुटेरा हुआ लंगड़ा-2 थानों की पुलिस लगी थी पीछे

एनकाउंटर में लुटेरा हुआ लंगड़ा-2 थानों की पुलिस लगी थी पीछे

बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही थाना जहांगीराबाद एवं थाना औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर लुटेरा एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए रुपए, अवैध असलाह, कारतूस एवं बाइक बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना जहांगीराबाद पुलिस इलाके में संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद पुलिस सिद्ध बाबा पेट्रोल पंप एवं मुलतानी तिराहे के बीच औरंगाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने में लग गई।

चेकिंग करने में लगी जहांगीराबाद पुलिस द्वारा औरंगाबाद की तरफ से बाइक पर तेजी के साथ आ रहे युवक को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पता लगा कि युवक का पीछा औरंगाबाद पुलिस द्वारा किया जा रहा है। सामने जहांगीराबाद पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक तेजी के साथ चकरोड की तरफ अपनी बाइक को मोड़ कर भागने लगा। इसी दौरान युवक की बाइक फिसल गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम को आता हुआ देखकर युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों थानों की पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और क्रॉस फायरिंग में चली गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिसकी पहचान रिजवान उर्फ दन्नर पुत्र आस मोहम्मद निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला रामनगर थाना गुलावठी जनपद मुजफ्फरनगर के तौर पर हुई।


पुलिस ने घायल हुए बदमाश को जहांगीराबाद स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी की गई 5300 रूपये की धनराशि के अलावा अवैध असलहा, कारतूस एवं चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश रिजवान उर्फ दन्नर शातिर किस्म का चोर एवं लुटेरा है, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 1 नवंबर को थाना औरंगाबाद क्षेत्र में सुनार की दुकान से जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। जिसके संबंध में थाना औरंगाबाद पर मुकदमा कायम है। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top