25000 के इनामी ने चखा पुलिस के पीतल का मजा- साथी हुआ फरार

25000 के इनामी ने चखा पुलिस के पीतल का मजा- साथी हुआ फरार

बुलंदशहर। एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस के संयुक्त अभियान में 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस के पीतल का मजा चखना पड़ा। इस एनकाउंटर में इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ और बुलंदशहर जिले की खानपुर पुलिस इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच थाना इलाके के गांव ढकरोली राजवाहे पर पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी जिस पर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई।

जब फायरिंग बंद हुई तो पुलिस आगे बढ़ी। पुलिस को मौके से हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर के गांव पारपा निवासी दीपक पुत्र सुंदर घायल अवस्था में मिला। बताया जाता है कि दीपक पर बुलंदशहर सहित कई जिलों में विद्युत तार चोरी करने तथा अन्य मामलों के लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। विद्युत तार चोरी के मुकदमे में काफी समय से दीपक वांछित चल रहा था जिस कारण बुलंदशहर की थाना खानपुर पुलिस ने उसे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top