पड़ा छापा तो हुआ डुप्लीकेट मसाला फैक्ट्री का खुलासा- लाखों रुपए का..

पड़ा छापा तो हुआ डुप्लीकेट मसाला फैक्ट्री का खुलासा- लाखों रुपए का..

मेरठ। रसोई घर में घंटों का समय गंवाते हुए परिजनों के लिए तैयार किए गए भोजन के बेस्वाद होने को लेकर गृहणियां बुरी तरह से परेशान रहती है। लेकिन शायद उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि बाजार में बिक रहे रेडीमेड महंगे मसाले डुप्लीकेट बनाकर बाजार में बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन पिछले 2 साल से लोगों की नजर के सामने नामचीन कंपनियों का नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री का संचालन कर रहे दो भाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।

महानगर की लिसाना गेट थाना पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 2 वर्षों से किदवई नगर में चलाई जा रही दुबलीकेट मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसओजी टीम ने मिली सूचना के आधार पर लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

छापामार कार्यवाही में मिले डुप्लीकेट मसाले के जखीरे को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए, क्योंकि फैक्ट्री के भीतर 20 से भी ज्यादा नामचीन कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक आसिफ और उसके भाई नवाब को हिरासत में लेकर फैक्ट्री में पैकिंग का काम करने वाले तीन नाबालिग बच्चों को भी पकड़ा है।

फैक्ट्री से तकरीबन 100000 रुपए से अधिक के नकली मसाले और नामचीन कंपनियों के डिब्बे एवं रैपर बरामद किए गए हैं। एसओजी प्रभारी ने बताया है कि आसिफ और नवाज मसालों में घटिया प्रकार की सामग्री मिलाकर देश के तकरीबन सभी शहरों में डुप्लीकेट मसाले की आपूर्ति कर मोटी रकम की कमाई कर रहे थे। आरोपियों के पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस भी नहीं मिला है।

epmty
epmty
Top