पड़ा छापा तो हुआ खुलासा- लोगों को बेचा जा रहा नकली जेके सीमेंट

पड़ा छापा तो हुआ खुलासा- लोगों को बेचा जा रहा नकली जेके सीमेंट

मेरठ। घर बनाकर उसकी अच्छी तरह से साज सज्जा कराने की इच्छा प्रत्येक व्यक्ति की रहती है। जिसके चलते बेहतर सीमेंट के साथ मकान का निर्माण कराते हुए उसकी अच्छे से साज सज्जा भी कराई जाती है। लेकिन बाजार में अब ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो पैसे कमाने की चाहत में मकान बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों को नकली सीमेंट और वॉल पुट्टी हाथ में थमा रहे हैं। इसका खुलासा पुलिस की छापामार कार्यवाही में उस समय हुआ जब जाहिदपुर में स्थित सीमेंट फैक्ट्री और पेंट की दुकान पर की गई छापामार कार्यवाही में नकली सीमेंट और वॉल पुट्टी भारी मात्रा में बरामद हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल सीमेंट बनाने वाली नामचीन कंपनी जेके सीमेंट कंपनी के अधिकृत ऑपरेशन मैनेजर लाल सिंह कादियान और मैनेजर सुनील कुमार को लगातार इस आशय की सूचना मिल रही थी कि मेरठ के जाहिदपुर में नकली वॉल पुट्टी बनाकर बाजार में बेची जा रही है। कंपनी की ओर से इस बाबत एसपी देहात केशव कुमार एवं खरखौदा पुलिस से संपर्क करते हुए विधिवत शिकायत की गई थी।

सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा जाहिदपुर स्थित वेलकोट साइन इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित फैक्ट्री पर जब छापामार कार्रवाई की गई तो मौके से तैयार किए गए जेके सीमेंट के 150 बैग और कच्चा माल बरामद किया गया। शिवा पेंट पर की गई छापामार कार्रवाई में नकली वॉल पुट्टी के 20 कट्टे बरामद किए गए हैं।

कंपनी की ओर से अब कॉपीराइट मामले में दोनों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में कोटला के रहने वाले खालिद और अतराडा के कुलदीप को गिरफ्तार किया है। पुट्टी के सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेजे जाएंगे।

epmty
epmty
Top