CM को लेकर आग उगलने वाले थानेदार को किया लाइन हाजिर

CM को लेकर आग उगलने वाले थानेदार को किया लाइन हाजिर

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभ्रद एवं अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया गया है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ एसपी द्वारा विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।

बृहस्पतिवार को बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की ओर से बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले असंद्रा थाने के थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक पत्रकार की महिला सिपाही के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार को अपने दफ्तर में बुलाकर बातचीत की और नसीहत देते हुए थाना अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी कर डाली। इस मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मामले का ऑडियो तैयार कर लिया और वह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शशांक कुश्मेश के पास भेज दिया।

सीएम को लेकर की टिप्पणी से उबाल खाये भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्राप्त हुए ऑडियो को लेकर जब एएसपी पुर्णेंदु सिंह से मुलाकात की और उन्हें शिकायती पत्र दिया तो मामला पुलिस अधीक्षक के बाद तक जा पहुंचा।

एसपी ने आज इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।

epmty
epmty
Top