पुलिस ने दिखाया अपना दम तो खोए बच्चों को 2 घंटे में किया बरामद

पुलिस ने दिखाया अपना दम तो खोए बच्चों को 2 घंटे में किया बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही जनपद की पुलिस खोए हुए को अपनों से मिलाने का काम भी पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। मामा के यहां से गुम हुए बच्चों को केवल 2 घंटे के भीतर खोजकर बरामद करते हुए पुलिस ने परिजनों को मुस्कुराने का मौका दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस ने खोए हुए बच्चों को केवल 2 घंटे के भीतर खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरों पर खुशी लाने का काम किया है। दरअसल थाना व कस्बा बुढ़ाना निवासी शाहिद के घर उसके दो भांजे आए हुए हैं जो खेल खेल में घूमते घूमते दूर निकल गए। काफी समय तक जब दोनों बच्चे नहीं दिखाई दिए तो चिंतित हुए परिजनों द्वारा गुम हुए बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। मगर तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। थक हारकर जाहिद सीधे बुढ़ाना कोतवाली पहुंचा और अपने भांजो के गुम हो जाने की जानकारी पुलिस को दी।

बच्चों के गुम हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुई। जिन्होंने बच्चों को कस्बे के सभी बस अड्डे व अन्य स्थानों पर तत्परता के साथ ढूंढा। अंततः प्राइवेट बस अड्डे से आखिरकार दोनों बच्चे पुलिस के हाथ लग गए। खोजबीन करने के बाद कोतवाली ले जाये गए दोनों बच्चे शाहिद के सुपुर्द कर दिए गए। बच्चों को अपनी छाती से लगा देख परिवार जनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पीड़ित परिवार ने बच्चों को खोजकर लाने वाली पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया और दिल से ढेरों दुआएं दी।

epmty
epmty
Top