पुलिस ने दिया यह आश्वासन-किसानों ने टाल दिया थाने का घेराव

पुलिस ने दिया यह आश्वासन-किसानों ने टाल दिया थाने का घेराव

नई दिल्ली। अंबाला जनपद के नारायणगढ़ पुलिस थाने का घेराव करने जा रहे किसानों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। किसानों ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि किसानों पर दर्ज मुकदमे यदि वापस नहीं लिए गए तो दोबारा से थाने का घेराव किया जाएगा।

रविवार को अंबाला के पास नारायणगढ़ में थाने का घेराव किए जाने का कार्यक्रम किसानों की ओर से निर्धारित किया गया था। यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर भाजपा सांसद की कार की चपेट में आकर एक किसान के घायल हो जाने के बाद किसानों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में निर्धारित किया गया था। अपने कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए इलाके के किसान रविवार को सवेरे ही निर्धारित किए गए स्थान पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। इसी दौरान नारायणगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार की ओर से किसानों को बातचीत का बुलावा भेजा गया। बातचीत करने के लिए गए किसानों को पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार की ओर से आश्वासन दिया गया कि किसान कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज 3 मामलों में निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक के इस आश्वासन के बाद गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व वाले हरियाणा भारतीय किसान यूनियन गुट ने नारायणगढ़ पुलिस थाने का घेराव स्थगित कर दिया। जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से थाने का घेराव करने आये किसान अपने अपने गांव वापिस लौट गये।



epmty
epmty
Top