पुलिस ने नहीं की कार्यवाही तो पीड़ित ने थाने में ही खा लिया जहर- अब..

पुलिस ने नहीं की कार्यवाही तो पीड़ित ने थाने में ही खा लिया जहर- अब..

रोहतक। प्लाट को लेकर चल रहे विवाद के तहत थाने बुलाए गए व्यक्ति ने पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में ही जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का प्रयास किया। थाने के भीतर पीड़ित के जहर खाते ही विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जहर खाए व्यक्ति को पीजीआई में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को रोहतक के मोहल्ला डेयरी निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र को पुलिस द्वारा थाने में न्याय के लिए बुलाया गया था। आरंभिक जानकारी के मुताबिक प्लाट को लेकर पीड़ित का किसी के साथ विवाद चल रहा था।

पहले भी दोनों पक्ष इस मामले को लेकर थाने पहुंच चुके थे। सुरेंद्र के परिवार वालों का कहना है कि 147 गज का उनका प्लाट डेरी मोहल्ले में है। इस प्लाट पर पड़ोस के लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसी प्लाट को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के परिवार में एक व्यक्ति पुलिस विभाग में कार्यरत है जिसके चलते वह पुलिस के माध्यम से भी पीडी सुरेंद्र सिंह पर दबाव बनवा रहे थे। इस प्लाट के विवाद को लेकर आज सुरेंद्र एवं उसके परिवार को पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाने में बुलाया गया था। इसी दौरान पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए सुरेंद्र ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। सुरेंद्र को आनन-फानन में उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top