धोखाधड़ी से कमाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

धोखाधड़ी से कमाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रूपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी सहित अन्य माल बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा धोखाधडी से ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर ए0टी0एम0 से रुपया चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से निकाले गये रुपयो में से 16000/- रूपये का सैमसंग मोबाईल फोन, निकाले गये रूपयो मे से 10000/- रूपये के कपडे जूते आदि बरामद किये हैं।

आरोपियों का नाम मनोज उर्फ बिल्ला पुत्र ब्रहमपाल निवासी गाम हबीबपुर नगला थाना बालैनी जनपद बागपत, सचिन पुत्र विशम्बर निवासी 15/238 दक्षिण पुरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में जानकारी हुई है कि वह व उसका साथी सचिन ए0टी0एम0 मशीन के आस-पास पहुंचकर निगरानी करते रहते है और जैसे ही कोई व्यक्ति अकेला ए0टी0एम0 में होता है, उसको बातों में लगाकर कार्ड का पिन नम्बर जानकारी कर लेते है और फिर धोखे से उसके ए0टी0एम0 को बदलकर दूसरा ए0टी0एम0 दे देते है। फिर धोखे से लिए गये ए0टी0एम0 से पैसे निकाल लेते है। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में की गयी घटनाओं तथा उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 29.10.2021 को रामकुमार निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा बुढाना रोड कांधला पर स्थित एसबीआई ए0टी0एम0 मशीन से रुपये निकालते समय अज्ञात व्यक्ति की मदद ली थी। व्यक्ति द्वारा नकदी निकालने के दौरान धोखेे से उसका ए0टी0एम0 बदल लिया गया तथा उसके ए0टी0एम0 से 64000 हजार रुपये की निकासी की गयी, जिसके सम्बन्ध में श्री रोहित मलिक पुत्र रामकुमार द्वारा थाना कांधला पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना पुलिस द्वारा आनलाईन शापिंग मे इस्तेमाल किये गये नम्बरो के माध्यम से गिरोह के 02 सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना संकलित करते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, हैड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल दिग्विजय हुड्डा, विष्णु कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top