SSP के साथ नोडल अफसर ने सेंटरों का दौरा कर देखी कोषागार..

SSP के साथ नोडल अफसर ने सेंटरों का दौरा कर देखी कोषागार..

मुजफ्फरनगर। शनिवार से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के लिए जिले में पहुंचे नोडल अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ-साथ कोषागार में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखा। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के लिए अफसरों से सुरक्षा को लेकर बातचीत भी की।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 17.02.2024 व 18.02.2024 को चार पालियों में आरक्षी भर्ती कि लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त परीक्षा 24 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.02.2024 को नोडल अधिकारी आर0के0चतुर्वेदी (उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा मेरठ जोन के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों व कोषागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह (जनपद मुजफ्फरनगर नोडल अधिकारी) सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के रखने के लिए कोषागार का निरीक्षण किया गया। प्रश्नपत्रों को परीक्षा के दिन कोषागार के डबल लॉक से पुलिस बल की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कोषागार में अन्य सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरों के संचालन, वाइस रिकॉर्डर, डीवीआर, जैमर, पुलिस डियूटी आदि को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


कोषागार के निरीक्षण उपरान्त अधिकारीगण द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल,अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था, प्रकाश एवं विघुत व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सीटिंग व्यवस्था को चेक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हो एवं प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केन्द्र के अंदर न जाने पाये।

epmty
epmty
Top