थाने पर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों की लाठी से ली खबर- कई के कपड़े फटे

थाने पर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों की लाठी से ली खबर- कई के कपड़े फटे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता के भाई और एक पार्षद को जेल भेजे जाने का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी जब हंगामा काट रहे प्रदर्शनकारी सपाई मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठियां उठाई और सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर फटकार दी। इस पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई जिसमें तकरीबन आधा दर्जन कार्यकर्ता चोटिल हो गए और कई के कपड़े तार-तार हो गए।

मंगलवार को आलमबाग इंस्पेक्टर ने बताया है कि 3 दिन पहले शारिक ने अंबेडकर नगर वार्ड के पार्षद रईस अहमद के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। रईस अहमद को बीते दिन की देर रात शांति भंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर ऐशबाग स्थित कार्यपालक न्यायालय में पेश किया गया था, जहां रईस अहमद के समर्थन में आगे आते हुए तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर बवाल काटा और हंगामा किया।

एसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि पार्षद रईस अहमद को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। लेकिन रईस के समर्थन में आए लोगों ने उनके आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए उनकी गाड़ी को आगे जाने से रोका और सरकारी काम में बाधा डाली। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अब कार्यवाही की जाएगी।


epmty
epmty
Top
null