अतीक के बेटे की नैनी जेल से जुड़ी खबरें फर्जी- जेल विभाग का दावा
लखनऊ। अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली से जुड़ी कुछ खबरें वायरल हो रही थी। आज जेल विभाग ने प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
गौरतलब है कि पहले अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर हुआ। उसके बाद प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ का हत्या की गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसके बेटे और नैनी कारागार में बंद अली के स्वास्थ्य संबंधित खबरें वायरल हो रही थी। इन्हीं खबरों के बीच आज उत्तर प्रदेश के जेल विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय कारागार नैनी में मुलाकात के बंद होने से संबंधित समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत और भ्रामक हैं। जेल विभाग के अनुसार कल भी केंद्रीय कारागार प्रयागराज में निरुद्ध बंदी अली के स्वास्थ्य से संबंधित भ्रामक समाचार, कतिपय मीडिया के माध्यमों से चलाये जाने का मामला हुआ था।
इसलिए अवगत कराया जाता है कि अतीक का बेटा अली पूर्णता स्वस्थ है तथा बंदियों की मुलाकात नियमानुसार जारी है। नैनी जेल में मुलाकात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। जेल विभाग ने अपील की है कि अफवाहों पर जनता ध्यान ना दें।