नवागत थानेदार ने व्यापारियों के साथ बैठक कर मांगा यह सहयोग

नवागत थानेदार ने व्यापारियों के साथ बैठक कर मांगा यह सहयोग

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा नियुक्त किए गए सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ने दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार की श्रंखला के मद्देनजर व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए शांति, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में उनका सहयोग मांगा है। नवागत इंस्पेक्टर ने कहा है कि वह लोगों के बीच आपसी प्रेम एवं सद्भाव का प्रचार प्रसार करें और असामाजिक तत्वों की पुलिस को जानकारी दें।

बृहस्पतिवार को सिविल लाइन थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की श्रंखला के मद्देनजर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों एवं अन्य कारोबारियों के साथ थाना परिसर में बैठक आयोजित करते हुए कहा कि रोशनी के इस त्योहार पर सभी लोग आपसी प्रेम और सद्भाव बनाए रखें और थाना क्षेत्र की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का हरसंभव सहयोग करें। जिससे त्यौहार में किसी तरह की खलल ना पड़े और त्योहार हंसी खुशी के वातावरण के बीच संपन्न हो सके। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाने की मांग उठाई।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने कारोबारियों से कहा कि अराजक तत्वों के बारे में वह पुलिस को तुरंत जानकारी दें और त्यौहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी कारोबारी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिससे अराजक तत्व की पहचान कर उनके मंसूबों पर लगाम लगाई लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारे देश की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं इन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। इस दौरान कारोबारियों के साथ कई अन्य मुद्दों को लेकर भी गंभीरता के साथ चर्चा की गई।

epmty
epmty
Top