लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। थाना रामराज पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में लूट का प्रयास करने वाले 1 बदमाश घायल सहित 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 1 बदमाश मुठभेड़ से पूर्व गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से 1 पल्सर मोटरसाईकिल, 1 तमंचा मय 1 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू बरामद हुए है।

गौरतलब है कि जनपद में शातिर लुटेरे एंव चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ व थानाध्यक्ष रामराज के नेतृत्व में आज दिनांक 14.09.2022 को थाना रामराज पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को समाना जमालपुर नहर पुल के पास से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम गोविन्द पुत्र खेमचन्द निवासी ग्राम अगवानपुर थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ है ।


पुलिस ने इसके साथ ही घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के 03 अन्य साथियों जगपाल पुत्र भगवान सहाय निवासी स्याली थाना रामराज, मुजफ्फरनगर, यशपाल उर्फ छोटू पुत्र हरिशंकर निवासी महोब थाना मवाना जनपद मेरठ, अंकित पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम निमका थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। घायल/अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पल्सर मो0सा0, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 चाकू बरामद किया गया है।


गौरतलब है कि दिनांक 13.09.2022 को थाना क्षेत्र रामराज में बाइक सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से लूट का प्रयास करते हुए डण्डा मार कर घायल कर दिया था तथा हवाई फायरिंग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।एसएसपी द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु थाना रामराज एवं एसओजी की टीम गठित की गयी थी। थाना रामराज पुलिस द्वारा उपरोक्त लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए अभियुक्त जगपाल को स्याली-हुसैनपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जगपाल द्वारा बताया गया कि उसने अपने रिश्तेदार गोविन्द व अंकित तथा उनके दोस्त यशपाल उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार व रमेशचन्द तथा कांस्टेबल सोमवीर सिंह , अवधेश सिंह , मनोज कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर शामिल रहें।

epmty
epmty
Top