सवारी और ड्राइवर के भेष में बैठे थे बदमाश- ऐसे दिया लूट की वारदात.....

सवारी और ड्राइवर के भेष में बैठे थे बदमाश- ऐसे दिया लूट की वारदात.....

गाजियाबाद। फाइव स्टार होटल के शेफ से ऑटों में सवारी और चालक की भेष में बैठे बदमाशों ने लूट कर ली। पीड़ित ने थाना विजयनगर पहुंचकर बदमाशों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना इलाके में पड़ने वाले महाराणा विहार के रहने वाले ललित कुमार नामक व्यक्ति जनपद आगरा के द ओवरॉय अमर विलास होटल में शेफ के पद तैनात है। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी की रात तकरीबन 10 बजे वो गाजियाबाद के लिये बस से चले और 10ः30 बजे पहुंचने के बाद उन्होंने एक ऑटो के बाद घर के लिये दूसरे ऑटो पकड़ा। ललित कुमार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऑटो में सवारी के भेष में बदमाश बैठे है।। ऑटो थाना विजयनगर के नजदीक पहुंचते ही पुल के नीचे ले जाकर ललित से मोबाइल और नकदी सहित अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये।

epmty
epmty
Top