पीछा कर रहे चौकी प्रभारी के सीने में बदमाशों ने मारी गोली- हुई आर पार

पीछा कर रहे चौकी प्रभारी के सीने में बदमाशों ने मारी गोली- हुई आर पार

मेरठ। चोरी हुई कार का पीछा कर रहे दरोगा ने जब बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा तो तकरीबन 10 किलोमीटर दूर जाने के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी जो सीधे चौकी प्रभारी के सीने में जाकर लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की मगर आरोपी मौके से फरार हो गए। फोन करके बुलाई गई एंबुलेंस से चौकी प्रभारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर दरोगा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एस आर मंडप के बाहर खड़ी गाड़ी को बदमाशों द्वारा सोमवार की देर रात चोरी कर लिया गया था। पीड़ित द्वारा चौकी पहुंचकर की गई शिकायत के बाद चौकी प्रभारी मुनेश ने गाड़ी में लगे जीपीआर से जब कार को ट्रेस किया तो लोकेशन मिलने पर वह पुलिस टीम को साथ लेकर कार का पीछा करने लगे।

तकरीबन 10 किलोमीटर तक भी जब पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा तो कंकरखेड़ा में बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इनमें से एक गोली चौकी प्रभारी मुनेश के सीने में आकर लगी। दरोगा के घायल होते ही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी, मगर आरोपी बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस कर्मियों ने फोन करते हुए एंबुलेंस को मौके पर बुलाया, आनन-फानन में चौकी प्रभारी को हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया। प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को चिकित्सकों द्वारा चौकी प्रभारी को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। परिवार वालों ने गाजियाबाद के कौशांबी स्थित मैक्स हॉस्पिटल में फिलहाल दरोगा को भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top