बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक-मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा

बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक-मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा

शामली। दिनदहाड़े ग्रामीण से हथियारों की नोंक पर बाईक और पर्स आदि सामान लूटकर भाग रहे बदमाशों की थाना झिंझाना पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। ऊन-चौसाना मार्ग पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा बदमाशों को घेर लिया गया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस की गोली की चपेट में आकर एक बदमाश लंगड़ा हो गया है। जिसे इलाज के लिए झिंझाना स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। इस दौरान बदमाश के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

सोमवार को थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम पिंडौरा निवासी इरशाद पुत्र निजामुद्दीन बाइक पर सवार होकर पानीपत जा रहा था। जैसे ही वह होली हैवन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तो उसी समय चार बदमाशों ने शस्त्रों से आतंकित कर उसकी बाइक एवं पर्स तथा मोबाइल लूट लिया और ग्रामीण को मारपीट कर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए ग्रामीण में तत्काल थाना झिंझाना पुलिस को अपने साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की जानकारी दी। दिन निकलते ही लूट की घटना हो जाने की घटना का पता चलते ही थाना झिंझाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए उन-चौसाना रोड पर गंगाराम खेड़की के पास बदमाशों को घेर लिया। पुलिस ने जब बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग की। जिसमे बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जमीन पर गिरे बदमाश को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने उससे इरशाद से लूटी गई बाईक, आधार कार्ड वोटर कार्ड आदि बरामद कर लिए। बदमाश के पास पुलिस को एक 315 बोर का देसी तमंचा दो जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड की कार्रवाई के दौरान 3 बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल हुए बदमाश ने अपना नाम वाहिद पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम बुंटा थाना गढ़ी पुख्ता जनपद शामली तथा फरार हुए बदमाशों के नाम कलीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम बुंटा थाना गढ़ी पुख्ता, मुकर्रम पुत्र मौसम अली निवासी ग्राम बुंटा थाना गढ़ी पुख्ता तथा शाकिर पुत्र नामालूम निवासी तरावड़ी हरियाणा बताएं हैं।

बदमाशों के साथ मुठभेड कर एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक समय पाल अत्री, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, संदीप, अमित तथा ज्ञानेंद्र शामिल रहे।

epmty
epmty
Top