चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश ने चखा पुलिस की गोली का पीतल

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश ने चखा पुलिस की गोली का पीतल

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से चोरी की गई सोने की एक चेन, अवैध असलहा और बाइक बरामद हुई है। लंगड़ा कर गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट के तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


बुधवार को जनपद की थाना बहादुरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस दल को एक बदमाश के बाइक पर सवार होकर आने की जानकारी मिली। पुलिस ने अभियान को और अधिक सघन करते हुए वाहनों की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए बाइक मोड़कर वहां से भागने लगा। पुलिस ने स्वयं का बचाव करते हुए बदमाश का पीछा करना शुरू कर दिया। लोहारी चौराहे के पास बदमाश ने जब दोबारा से पुलिस दल पर फायरिंग की तो पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से संदीप उर्फ टिंकू पुत्र सुखपाल उर्फ मुकेश उर्फ़ गोपाल उर्फ राम भूल उर्फ़ नेताजी निवासी जोगीपुरा असौडा थाना हापुड़ देहात घायल हो गया।

पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया है कि बदमाश के पास से पीली धातु की गले की एक चेन, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

मुठभेड़ करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष आशीष कुमार के अलावा उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक सुमित तोमर, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र मलिक, कांस्टेबल तरुण मलिक तथा राहुल कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top