गौकशी से बाज नहीं आ रहे तीन सगे भाइयों पर गिरी पुलिस की गाज़

गौकशी से बाज नहीं आ रहे तीन सगे भाइयों पर गिरी पुलिस की गाज़

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के बतौर कप्तान चार्ज संभालने के बाद से मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ की स्पीड बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। एनकाउंटर के मास्टर माने जाने वाले डीआईजी अजय साहनी और एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में आज भी शहर कोतवाली पुलिस ने कई सालों से गोकशी में लिप्त और दर्जनों मुकदमे में जेल जाने वाले एंव गोकशी करने वाले तीन सगे भाइयों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो ने पुलिस पर फायरिंग करने की हिमाकत की तो पुलिस ने भी उन्हें अपने पीतल का मजा चख आते हुए वाया जिला अस्पताल बड़े घर रवाना करने की तैयारी कर ली है।


गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 19.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस की शामली बाईपास रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौराने पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण(02 घायल) बबलू प्रवेज पुत्र शमसाद निवासी गुलर वाली गली, खालापार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर(घायल), खालिद पुत्र शमसाद निवासी गुलर वाली गली, खालापार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर(घायल), जावेद पुत्र शमसाद निवासी गुलर वाली गली, खालापार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।


घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त बबलू प्रवेज थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर(एच.एस. नं. 38ए)/टॉप-10 अभियुक्त है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौकश/गौतस्कर प्रवृत्ति के अपराधी हैं जो लावारिस घूम रहे गौवंश को पकड़ कर गाडी में डाल कर ले जाते थे तथा गौकशी करते थे। इनके कब्जे से 01 रास गौवंश , 01 बुलेरो पिकअप नं0 UP 12 T ७३५८ , 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा 12 बोर, 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

इन गोकशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र श्यौराण, मनोज कुमार, हैड कॉन्स्टेबल अशोक खारी, रोहताश कुमार, अनिल चौधरी, अरुण कुमार, कमल कुमार कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, शिवओम भाटी सचिन कुमार, मौ0 इश्फाक, जितेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।





epmty
epmty
Top