भौकाल के लिए सर्राफ की दुकान पर गोली चलाने वाला मुठभेड़ में हुआ..

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने दबदबा बनाने के लिए सर्राफ की दुकान के बाहर गोलियां बरसाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा है। पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार एवं कांस्टेबल पिंकू शर्मा ने थाना क्षेत्र के डिगडेहरा रोड पर हुई मुठभेड़ में 1 फरवरी को पंजाबी कॉलोनी में भौकाल के लिए सर्राफ की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम के साथ यह मुठभेड़ उसे समय हुई जब मीरापुर पुलिस डिगडेहरा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों व्यक्ति बाइक रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग खड़े हुए।

पुलिस ने जब पीछा करते हुए बाइक सवारों को रुकने की चेतावनी दी तो उन पर कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम को पीछे आता देकर बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।
जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो पीछे बैठा बदमाश घायल होकर गिर गया। इस दौरान बाईक चला रहा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पकड़े गए बदमाश की पहचान अंकुश पुत्र बवंडर पुत्र धनवीर उर्फ रणबीर निवासी गांव माखन नगर थाना बहसूमा मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद जब पुलिस ने उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके खिलाफ तकरीबन एक दर्जन मामले दर्ज मिले हैं।