ईडी की टीम पर हमला कर फरार होने वाले नेता को किया गिरफ्तार

ईडी की टीम पर हमला कर फरार होने वाले नेता को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला करके फरार होने वाले टीएमसी नेता को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि लगभग 2 महीने पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम टीएमसी ( TMC ) नेता शाहजहां शेख ( Shahjahan shekh) के आवास पर छापा मारने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान शाहजहां शेख और उसके समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद से शाहजहां शेख फरार हो गया था। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में भाजपा नेताओं में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को मुद्दा बना लिया था। इसके साथ ही संदेशखाली की कुछ महिलाओं ने भी शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई मामले दर्ज भी कराए थे।

शाहजहां शेख को लेकर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और भाजपा के बीच राजनीतिक रस्साकशी चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर संदेशखाली में धरना प्रदर्शन भी कर रही थी। बताया जाता है कि अब पश्चिम बंगाल पुलिस ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगाल पुलिस शाहजहां शेख को आज ही कोर्ट में पेश कर देगी।

epmty
epmty
Top