दारोगा भेजता था अश्लील मैसेज- गिरी थी कई पर गाज- हुआ गिरफ्तार

बस्ती। दारोगा द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजने वाला रंगीनमिजाज आरोपी आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इस मामले में अब तक 10 पुलिस कर्मियों समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। यहां तक कि बस्ती के एसपी का भी तबादला किया जा चुका है।

बस्ती के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पोखरभिटवा निवासी एक युवती लाॅकडाउन के दौरान दादी की हवा लेने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान चौकी पर तैनात दारोगा दीपक सिंह ने उसे रोक लिया था और कागजात चेक करने के नाम पर उसका मोबाइल नं. ले लिया था। आरोप है कि उसी दिन से दारोगा युवती को फोन कर रहा था। दारोगा ने न केवल लड़की से अश्लील बातें की, वरन अरोप है कि उसे अश्लील मैसेज भी भेजे। जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो दारोगा ने लड़की के भाई के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोप है कि एक साल के भीतर आठ फर्जी केस युवती और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज किये गये। आरोप है कि इस मामले में पीड़ित परिवार की एक नहीं सुनी गई थी। बाद में पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की शरण ली थी, जिसके बाद एडीजी ने मामले की जांच की थी। जांच में आरोप सही पाये जानेपर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव, तत्कालीन चौकी इंचार्ज दीपक सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए हाल ही में एसपी बस्ती हेमराज मीणा का तबादला कर दिया था। उनके स्थान पर आशीष श्रीवास्तव को एसपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दारोगा दीपक सिंह, उसके भाई दारोगा राजनसिंह, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, दारोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, लेखपाल शालिनी सिंह, सिपाही पवन कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, नीलम सिंह, दीक्षा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। आज पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक सिंह को अरेस्ट कर लिया है।