दरोगा ने महिला सिपाही को भेजे ऐसे मैसेज- कप्तान ने कतर दिये पर

बरेली। एक महिला सिपाही को गैर जरूरी मैसेज और दुर्व्यवहार कर परेशान करने के मामले में एसएसपी ने थाना भंमौरा पर तैनात एक दरोगा को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से साक्ष्य समेत उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के कारनामे की शिकायत की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने इस मामले की जांच भंमौरा थाना प्रभारी को दी गयी थी। एसएसपी ने जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद उपनिरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया है। विभागीय जाँच क्षेत्राधिकारी आंवला करेंगे।
Next Story
epmty
epmty