परेशान आकर 12 लाख के इनामी कुख्यात दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

परेशान आकर 12 लाख के इनामी कुख्यात दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण
  • whatsapp
  • Telegram

गढ़चिरौली/नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक महिला समेत दो कुख्यात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिन पर 12 लाख रुपये का इनाम था।

गढ़चिरौली पुलिस द्वारा गुरुवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नक्सली कथित तौर पर महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मूल निवासी कोलू उर्फ विकास उर्फ सुकांत विनोद पाड़ा (27) और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली महिला नक्सली राजे उर्फ देबो जयराम उसेंडी (30) ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पकड़ने के लिए 12 लाख रुपये (पाड़ा के सिर पर 8 लाख रुपये और उसेंडी के लिए 4 लाख रुपये) के इनाम की घोषणा की थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top