घटना का पर्दाफाश- प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा युवती का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.10.2023 को युवती का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को शिवपुरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल 01 तौलिया बरामद की गयी। इसके पूर्व दिनांक 18.10.2023 को घटना में प्रयुक्त 1 ऑल्टो कार बरामद की जा चुकी है। अरेस्ट किये गये आरोपी का अपना नाम विपिन पुत्र राधेश्याम निवासी लाडोवाला कुआ कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर है।
गौरतलब है कि दिनांक 16.10.2023 को थानाक्षेत्र मीरापुर निवासी वादिया द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरी पुत्री (उम्र करीब 21 वर्ष) रात्रि करीब 01 बजे से घर से गायब है, मुझे शक है कि अभियुक्त विपिन पुत्र राधेश्याम निवासी लाडोवाला कुआ कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने की घटना कारित की गयी है। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 220/23 धारा 366 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की गयी थी।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी विपिन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे तथा अपह्रता के मध्य प्रेम प्रसंग था, हम दोनो कोर्ट मेरिज करने के लिए इलाहाबाद गए थे जहाँ पर वकील द्वारा मेरे(अभियुक्त विपिन उपरोक्त) पूर्व से शादीशुदा होने के कारण कोर्ट मेरिज कराने से मना कर दिया। इस बात पर हम दोनो के मध्य झगड़ा हुआ तथा मैनें अपह्रता की गला दबाकर हत्या कर दी। दिनांक 18.10.2023 को बीआईटी चौकी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान अभियुक्त अपह्रता का शव अपनी ऑल्टो कार में छोड़कर भाग गया था। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/376/377 भादवि की वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव, उपनिरीक्षक देवपाल सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, कांस्टैबल टैलेश बाबू, संजीव कुमार, नवकमल शामिल रहे।