भगवान का घर- कर रहा था रखवाली- रेत दिया गला

भगवान का घर- कर रहा था रखवाली- रेत दिया गला
  • whatsapp
  • Telegram

बुलंदशहर। अपराधी होली के त्योहार पर भी अपने हथियार उठाकर घूमते रहे। बदमाशों ने भगवान के घर की रखवाली कर रहे पुजारी की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की इस वारदात से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव आचरू कलां के मेंढक वाले मंदिर पर थाना सलेमपुर के गांव कैलावन का रहने वाला 50 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र कर्ण सिंह पुजारी के रूप में रहने के लिए आया था। उसी दिन से वह मंदिर पर रहकर भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ मंदिर की रखवाली कर रहा था। रविवार की देर रात मंदिर में रह रहे पुजारी अशोक कुमार की बदमाशों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सवेरे जब ग्रामीण खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ गए तो मंदिर के निकट ही सरसों के खेत में पुजारी कर पुजारी के शव को पडा हुआ देखकर अचंभित रह गए। थोड़ी ही देर में यह बात गांव से होती हुई आसपास के इलाके में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारोपी और हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयासों में लगी हुई है। मंदिर में रह रहे पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है।









  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top