सीएम योगी को जान से मारने की धमकी के बाद छिपा आरोपी यहां से गिरफ्तार

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी के बाद छिपा आरोपी यहां से गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वतंत्रता दिवस के पहले बम से उडाकर मौत के घाट उतारने की धमकी देने के बाद भूमिगत हुए आरोपी को पुलिस ने खोजकर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हाथों में पहुंचते ही सीएम को मारने का दंभ भरने वाला आरोपी अब भीगी बिल्ली बन गया है।

राजधानी लखनऊ मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 15 दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी सरफराज को साइबर सेल की टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद उत्तर प्रदेश से पलायन कर राजस्थान जा पहुंचे आरोपी सरफराज भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी लखनऊ में साइबर क्राइम सेल को सूचना मिली थी कि सरफराज ने यूपी 112 पर व्हाट्सएप के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

सीएम को धमकी देने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम सेल की टीम आरोपी सरफराज की तलाश में लग गई थी।

रविवार को पुलिस ने राजस्थान में दबिश देकर आरोपी सरफराज को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लाये गये सरफराज के साथ पुलिस की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top