शासन ने बडे पैमाने पर किए ASP के तबादले-इन्हे भेजा यहां से वहां

शासन ने बडे पैमाने पर किए ASP के तबादले-इन्हे भेजा यहां से वहां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत लगभग तीन दर्जन एएसपी के तबादले किए गए हैं। चंद्र प्रकाश शुक्ला को एडिशनल एसपी एसआईटी लखनऊ बनाया गया है।

बुधवार को शासन की ओर से एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते तकरीबन तीन दर्जन यानि 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। अमरोहा में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात चंद्र प्रकाश शुक्ला को अब अपर पुलिस अधीक्षक एसआईटी लखनऊ बनाया गया है। ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बिजनौर की तैनाती अब अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद पर की गई है। शैलेंद्र कुमार राय को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पद से हटाकर नगर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ बनाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार की नियुक्ति अब अपर पुलिस अधीक्षक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर की गई है। राजधारी चौरसिया को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्लू मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज अनिल कुमार सिंह अब अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में तैनात किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर आदित्य कुमार शुक्ला को अब अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में भेजा गया है।

संजय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मिर्जापुर के पद से हटाकर उत्तर प्रदेश सेनानायक उत्तर प्रदेश विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ में भेजा गया है। दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज को अब अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात किया गया है। विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर सोनभद्र के पद से हटाकर उप सेनानायक 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी नियुक्त किए गए है।

प्रेमचंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर के पद से हटाकर उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ बनाया गया है। केशव चंद्र गोस्वामी अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से हटाकर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजे गए हैं।

स्थानांतरित किये गये अपर पुलिस अधीक्षकों की पूरी सूची इस प्रकार है..

epmty
epmty
Top