शासन ने फिर किए आईएएस अफसरों के तबादले - इन्हे यहां दी जिम्मेदारी

शासन ने फिर किए आईएएस अफसरों के तबादले - इन्हे यहां दी जिम्मेदारी

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दर्जनभर आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। आईएएस अटल राय विशेष सचिव गृह से हटाकर अब अपर आयुक्त उद्योग कानपुर नियुक्त किए गए हैं।

शनिवार को शासन की ओर से दर्जनभर आईएएस अफसरों के अब एक बार फिर से तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से चलाई जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव आईएएस सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अब अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। प्रतिक्षारत आईएएस आशुतोष निरंजन को नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतीक्षारत आईएएस वैभव श्रीवास्तव को गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है। नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव राम नारायण सिंह यादव को अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव विवेक को हटाकर अब गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिक्षारत आईएएस अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशासी निदेशक सचिवालय सरकार संस्थान एवं सचिव सतर्कता आयोग उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश वर्मा को अब वाणिज्यकर उत्तर प्रदेश का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

आईएएस रविंद्र पाल सिंह को गृह विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव का प्रभार सौंपा गया है। आईएएस संदीप कौर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव के पद से हटाकर अब महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की विशेष सचिव नियुक्त की गई है।

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव डॉ अरविंद कुमार चौरसिया को अब कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव बनाया गया है।

epmty
epmty
Top