बंद पड़े घेर में बन रहा था मौत का सामान-शातिर टॉप 10 तस्कर गिरफ्तार

बंद पड़े घेर में बन रहा था मौत का सामान-शातिर टॉप 10 तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बंद पड़े घेर भीतर मौत का सामान तैयार कर रहे खतौली थाने के टॉप-10 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्रवाई के दौरान मौत का सामान बनाने वाली फैक्ट्री से बने और अधबने तमंचों के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण व रॉ मैटेरियल बरामद किया है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में हुई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि खतौली प्रभारी निरीक्षक को कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में सफेदा रोड पर बंद पड़े एक घेर में तमंचा फैक्ट्री का संचालन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक ने समय गवाएं बगैर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही की। जहां पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस मौके से कोतवाली के शातिर टॉप-10 अवैध शस्त्र तस्कर ग्राम गालिबपुर निवासी मोनू पुत्र मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से पांच बने हुए 315 बोर के तमंचे, 12 बोर के 5 तमंचे और दो 315 बोर के अर्धबने तमंचों के अलावा दो दर्जन लोहे की नाल, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरणों के रूप में काम आने वाली एक रेती, एक संडासी, लोहा काटने की एक आरी, तीन पेंदी छोटी-बड़ी, एक पैकेट गिट्टी आदि बरामद किए हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मोनू खतौली थाने का टॉप-10 अपराधी है जिसके ऊपर अवैध शास्त्रों की तस्करी और अपहरण कर हत्या करने के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top