युवती से किया रेप- पुलिस ने भेजा जेल- हो गया हादसा
कानपुर। शराब के नशे में एक युवक ने युवती के साथ रेप किया और फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद उसे टेम्परेरी जेल में बंद कर दिया, जहां आज उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कानपुर के थाना सेंडरी क्षेत्र में खेत से वापिस लौट रही युवती को आरोपी ने नशे की हालत में पकड़ लिया था और उसके साथ रेप किया था। इसके बाद आरोपी पीड़िता को धमकी देते हुए फरार हो गया था। मामले की जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को लगी, तो वे आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिला था। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेेश किया, जिसके बाद उसे चौबेपुर की टेंपरेरी जेल में बंद कर दिया गया था। आज सुबह सुबोध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई है।