नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- आरोपी अरेस्ट

नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना थाना सिविल लाइन पुलिस ने नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र सिविल लाइन में अभियुक्तगण द्वारा लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे रूपयों की ठगी करते एवं फर्जी नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम मौ0 राशिद पुत्र मौ0 नत्थू निवासी इन्द्रानगर थाना इन्द्रानगर लखनऊ, रोहित पुत्र राजकुमार निवासी मछली फाटक कालोनी थाना ठाकुर गंज लखनऊ, लक्खी पाण्डे पुत्र आनन्द पाण्डे निवासी टुंडा कालोनी तेजबाग थाना पी.जी.आई लखनऊ, अंकित वर्मा पुत्र संतराम वर्मा निवासी ग्राम कपारिया थाना मंसूरी बाराबंकी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण उत्तरप्रदेश राज्य के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ, मैनपुरी, एटा आदि में स्थित कोचिंग सेन्टरों में तैयारी कर रहे बेरोजगार बच्चों को सिचाई विभाग, ड़ाकखाना व भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सम्बन्धित विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर नकदी हड़प लेते थे, तथा बच्चों को विश्वास दिलाने के लिये लखनऊ बुलाकर 02 महिने की ट्रेनिंग एवं सैलेरी के नाम पर कुछ रूपये दे देते थे।

epmty
epmty
Top