पुलिस पर जालसाज पड़ा भारी- कचहरी से सिपाही को धक्का देकर भागा

पुलिस पर जालसाज पड़ा भारी- कचहरी से सिपाही को धक्का देकर भागा

गोरखपुर। अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा जालसाज भरी कचहरी में सिपाही को धक्का देकर सरेआम फरार हो गया। मुजरिम के पुलिस के चंगुल से फरार हो जाने पर विभाग में हड़कंप मच गया। तमाम संभावित स्थानों पर फरार हुए जालसाज की तलाश की गई। मगर वह हत्थे नहीं चढ़ सका। अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

मंगलवार को एक महिला कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके तकरीबन 300000 रूपये हड़प करने के मामले में पीड़िता की ओर से की गई शिकायत के बाद फजलगंज थाने के दरोगा उमेश मिश्रा व सिपाही कुलदीप द्वारा सोमवार की देर रात राम रतन चौधरी नामक मसाला कारोबारी को बेलीपार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।

मंगलवार को जिला अस्पताल में जालसाज की डॉक्टरी कराने के बाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए आरोपी को सीजेएम कोर्ट में लेकर जा रही थी। कचहरी परिसर में रामजतन ने मौका मिलते ही सिपाही को धक्का दिया और उससे हाथ छुड़ाकर कचहरी के गेट की तरफ भाग निकला। सुरक्षा में लगे दारोगा एवं सिपाही ने मदद के लिये शोर मचाते हुए जाल साज का पीछा भी किया लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए फरार हुए जालसाज की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top