बैठाया बाइक पर परिवार- एक्सप्रेसवे पर कटा चालान तो आई अकल ठिकाने

बैठाया बाइक पर परिवार- एक्सप्रेसवे पर कटा चालान तो आई अकल ठिकाने

गाजियाबाद। एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे दोपहिया वाहनों के खिलाफ जब पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई तो धड़ाधड़ चालान कटते ही ईस्टर्न पेरीफेरल तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइकों के पहिए थम गए। इस दौरान एक परिवार जब बाइक पर जाता हुआ मिला तो उसका चालान काट कर उसे यातायात के नियमों की ताकत का एहसास कराया गया।

दरअसल केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे तथा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार में दो पहिया वाहन बाधक बन रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के बावजूद चालक फर्राटा भरते हुए इन दोनों ही एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहे हैं। पुलिस द्वारा अब ऐसे दो पहिया वाहन चालको की खबर लेने के लिए चालान काटने की कार्यवाही शुरू की गई है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे बाइक वालों के चालान ऑनलाइन किए जा सकें। शनिवार को जब पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालानी कार्यवाही करते हुए तकरीबन 473 वाहनों के चालान काटे गए तो फर्राटा भर रहे दो पहिया वाहन चालकों में बुरी तरह से चौतरफा हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच के दौरान एक परिवार बाइक पर सवार होकर जाता हुआ मिला। पति पत्नी के अलावा उनके 3 बच्चे भी इस बाइक पर बैठे हुए थे। पुलिस कर्मियों ने इत्मीनान के साथ बाइक को रुकवाया और उसका चालान काटकर बाइक मालिक के हाथ में दिया और उसे यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाया।

epmty
epmty
Top