कवायद लाई रंग- महाराणा के सेनापति की मूर्ति होगी स्थापित- डीएम ने...

कवायद लाई रंग- महाराणा के सेनापति की मूर्ति होगी स्थापित- डीएम ने...

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सेनापति की प्रतिमा स्थापित करने का रास्ता क्लियर होता जा रहा है। डीएम और एसएसपी ने सेनापति वीर सिंह पुंडीर की गांव में प्रतिमा स्थापना को लेकर अपनी हरी झंडी दिखाते हुए शासन को संस्तुति चिट्ठी भेजी है। शासन से अनुमति मिलते ही मूर्ति स्थापना का रास्ता क्लियर हो जाएगा।


मंगलवार को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हरजीपुर के लोगों द्वारा सरकारी विद्यालय में स्थापित की गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सेनापति ठाकुर वीर सिंह पुंडीर की जिस प्रतिमा को हटाया गया था, उसके अब स्थापित होने का रास्ता क्लियर होता जा रहा है। डीएम और एसएसपी के साथ ग्रामीणों की बीच हुई वार्ता के दौरान बनी सहमति के अंतर्गत इसके लिए कानूनी तौर पर स्वीकृति ली जानी थी।

चरथावल ब्लॉक के प्रमुख अक्षय पुंडीर ने बताया है कि गांव रोनी हरजीपुर के सहदेव पुत्र ईश्वर ने जिला प्रशासन को लिखित रूप में अपनी निजी भूमि पर वीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापना कराने की स्वीकृति दिए जाने की मांग की थी।


जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन की ओर से इसकी जांच कराकर अब इस प्रतिमा स्थापना के लिए शासन को अपना संस्कृति पत्र भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही गांव में ठाकुर वीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

epmty
epmty
Top