पुलिस की सख़्ती का असर - गले में तख्ती डाल बदमाश पहुंचे थाने

पुलिस की सख़्ती का असर - गले में तख्ती डाल बदमाश पहुंचे थाने

शाहपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पीतल चखाकर जेल भेजे जाने से बदमाशों की पूरी तरह से घिग्घी बंधी हुई है। पुलिस से अपनी जान और प्रॉपर्टी को जब्तीकरण की कार्यवाही से बचाने के लिए दो शातिर बदमाश गले में तख्ती लटका कर थाने में पहुंचे और एसएचओ के सामने सरेंडर करते हुए बोले बचा लो साहब, हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं।

बुधवार को शाहपुर थाने में दो हिस्ट्रीशीटर लोगों को अपने गले में तख्ती लटका कर आया हुआ देख पुलिस कर्मियों के साथ साथ अन्य लोग भी उत्सुकता उन्हें देखने लगे। अपराधों से तौबा करते हुए गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे दोनों बदमाशों ने थानेदार के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि बचा लो साहब हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं कोतवाल साहब, अब जीवन में कभी अपराध नहीं करेंगे। अगर हम कोई अपराध करते हैं तो हमें गोली मार देना।

दोनों हिस्ट्रीशीटर जब थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के सामने पहुंचे तो पहले उन्होंने हाथ जोड़ें, फिर कान पकड़कर अपराधों से तौबा करने की बात कहते हुए उनके सामने उठक बैठक लगाई।

शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने दोनों अपराधियों थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां निवासी हिस्ट्रीशीटर नसीम पुत्र नसीर तथा नईम पुत्र नसीर को हिरासत में लिया और आगे से दोनों को अपराध नहीं करने की हिदायत दी।

epmty
epmty
Top