दरवाजा खुला था- गये अंदर- फांसी से लटका मिला किन्नर

गाजियाबाद। सुबह के समय पड़ोसियों ने एक घर का दरवाजा खुला हुआ देखा। लोग किसी अनहोनी की आशंका से जब अंदर गये, तो वहां का नजारा देखकर वे दंग रह गये। अंदर किन्नर का शव फांसी से लटका हुआ था।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की लोनी कोतवाली क्षेत्र के न्यू विकास नगर काॅलोनी में किन्नर गौरी रहती थी। आज सुबह लगभग 7 बजे के करीब लोगों ने उसका घर का दरवाजा खुला हुआ देखा। इस पर पड़ौसी वहां गये और गौरी को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर पड़ौसी जब अंदर गये, तो देखा कि गौरी का शव पंखे से लटका हुआ था। पड़ौसियों ने बताया कि कमरे की कुंडी अंदर से टूटी हुई थी। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि गौरी के साथ एक युवक भी रहता था। घटना के बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story
epmty
epmty