मंदिर में ध्यान में बैठे श्रद्धालु को आया गश- देखते ही देखते उड़ गए..

मंदिर में ध्यान में बैठे श्रद्धालु को आया गश- देखते ही देखते उड़ गए..

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के मौके पर सीकरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद मंदिर परिसर में बैठकर ध्यान लगा रहे श्रद्धालुओं को अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर गया। जब तक उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले जाया जाता उससे पहले ही उसकी जान शरीर से निकल कर जा चुकी थी। परिजन किसी पुलिसिया कार्यवाही के बगैर श्रद्धालु की देह को अपने साथ लेकर सोनीपत चले गए हैं। जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में चैत्र नवरात्र के मौके पर देवी मंदिर पर चल रहे नवरात्र मेले में सोनीपत का 55 वर्षीय श्रद्धालु राजवीर अपने परिजनों के साथ प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचा था।

मंगलवार की देर रात लाइन में लगने के बाद जब वह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद परिसर में बैठकर माता का ध्यान लगा रहा था। इसी दौरान उसे जोर का चक्कर आया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मंदिर परिसर में श्रद्धालु के बेहोश होकर गिरते ही मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। परिजन पुलिस और अन्य श्रद्धालुओं की सहायता से राजवीर को उठाकर चिकित्सक के पास ले गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजवीर के फेफड़ों में संक्रमण था और वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित चल रहा था। परिजनों ने किसी तरह की पुलिसिया कार्यवाही से इनकार किया तो पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन राजवीर की देह को अपने साथ अंतिम संस्कार के लिए सोनीपत ले गए हैं।

epmty
epmty
Top