अरमानों से सजाई थी सुहागसेजः दुल्हन ने पति को किया लहूलुहान

अरमानों से सजाई थी सुहागसेजः दुल्हन ने पति को किया लहूलुहान
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। शादी के बाद अरमानों के साथ सुहागसेज को सजाया गया था। पति को कुछ भी अंदेशा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। फिर उसके साथ ऐसा हुआ, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह चौंकाने वाला मामला बिजनौर क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार बिजनौर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने हरिद्वार निवासी एक युवती से शादी की थी। दो दिन पूर्व विवाह के बाद वह युवती को लेकर वह विगत दिवस गांव में आया था। सभी परिजन बड़े खुश थे कि घर में दुल्हन आ गई है। किसी को भी जरा सा अंदेशा था कि क्या होने वाला है। फिर ऐसा कुछ हुआ कि सभी दंग रह गये। हुआ यूं कि जब युवक अपनी पत्नी के पास सुहाग सेज पर पहुंचा, तो आरोप है कि मौका देखकर दुल्हन ने किसी भारी चीज से अपने पति के सिर पर प्रहार कर दिया। एकाएक हुए प्रहार से युवक लहलुहान हो गया और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद दुल्हन सोने का टीका, चेन, अंगूठी, गले का हार, पायजेब, 20 हजार रुपये की नकदी आदि आभूषण लेकर फरार हो गई। जब रात्रि में किसी वक्त युवक को होश आया, तो उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top