पुलिसकर्मियों की पिटाई से घायल हुए ठेकेदार की मौत- परिजनों ने की मांग

पुलिसकर्मियों की पिटाई से घायल हुए ठेकेदार की मौत- परिजनों ने की मांग

गाजियाबाद। एक माह पूर्व पिटाई में घायल हु पुताई ठेकेदार की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद पुताई ठेकेदार की मौत हुई है। अब परिजन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना वेव सिटी इलाके के मानसरोवर पार्क में प्रेमशंकर मेहतो पुताई ठेकेदार रहता था। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नितिन और प्रेमपाल के घर पर पुताई करने के लिये काम लिया था। दोनों पुलिसकर्मियों के घर में पुताई होने के बाद ठेकेदार का 35 हजार रूपये बकाया था। बताया जा रहा है कि प्रेमशंकर मेहतो पुताई ठेकेदार अपने पैसे मांगने गया था। इसी दौरान दोनेां पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे प्रेमशंकर मेहतो पुताई ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल होने के बाद से 52 वर्षीयं प्रेमशंकर मेहतो पुताई ठेकेदार का इलाज दिल्ली के पांच हॉस्पिटल में उपचार कराया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नही हुआ। परिजनों का कहना है कि प्रेमशंकर मेहतो पुताई ठेकेदार की एक मार्च की रात को तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के एमएमजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से वह दुनिया से अलविदा कह गया यानि उसकी मौत हो गई। माममे को लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने की मांग उठाई है।

एसीपी रवि प्रकाश का कहना है कि पांच जनवरी को मारपीट के अगले दिन 6 जनवरी को पीड़ित परिजनों ने थाने पर तहरीर दी थी, जिसके बाद उसके मेडिकल कराया गया था लेकिन कोई चोट नहीं आई थी। उनका कहना है कि फिर भी इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top