खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगा रहे किसान की मौत-मचा कोहराम

खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगा रहे किसान की मौत-मचा कोहराम

शाहजहांपुर। खेत में उगी फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को भगाने के चक्कर में एक किसान की जान चली गई है। पशुओं को भगाने के दौरान किसान का पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नदी में जा गिरा। काफी देर तलाश करने के बाद भी किसान का कोई पता नहीं चला तो गोताखोरों की मदद से किसान की खोज करते हुए काफी समय बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




सोमवार की सवेरे जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी 35 वर्षीय किसान शिवकुमार जंगल में अपने खेतों पर फसल देखने के लिए गया था। इस दौरान उसके खेत में आवारा पशु घुसे हुए थे जो उसमें उगी फसल को बर्बाद कर रहे थे। अपनी आंखों के सामने खेत में उगी फसल को पशुओं के हाथों बर्बाद होते देख शिवकुमार का पारा चढ़ गया और वह डंडा लेकर खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगाने के प्रयासों में लग गया। इसी दौरान आवारा पशु किसान के पीछे भाग लिए। किसान ने जब अपनी जान बनी हुई देखी तो वह आवारा पशुओं से जान बचाने के लिए वहां से दौड़ पड़ा। कैमुआ नदी के किनारे खेत होने की वजह से भागते समय शिव कुमार का पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नदी में जा गिरा। किसान की मदद की गुहार को सुनकर आसपास के लोगों की निगाह पानी में डूब रहे शिवकुमार पर जा पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवारजनों को दी। परिवारजनों की सूचना पर गोताखोरों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने किसान को एक शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सीओ सदर अरविंद कुमार ने बताया है कि नदी के भीतर से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top