तस्करों के चंगुल से छूटे गोवंश की मौत, आरोपी गिरफ्तार

तस्करों के चंगुल से छूटे गोवंश की मौत, आरोपी गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में गो तस्करों के चंगुल से छूटे एक गोवंश ने घायलावस्था में तड़प तड़प कर दम तोड दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में नामजद पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में थाना सैदनगली के कनेटा गांव में शनिवार दोपहर कुछ लोग एक गाेवंश का वध कर रहे थे कि इस बीच गाय उनके चंगुल से निकल कर जंगल की ओर दौड़ पड़ी लेकिन अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने दम तोड़ दिया।


स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा मचाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक छुरी, रस्सी बरामद कर कनेटा निवासी मुनव्वर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि आसिफ, युसूफ, शाकिब तथा गांव जीहल निवासी अनीस की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


सूत्रों ने बताया कि हसनपुर गोतस्करी, हरे आम के बागों के कटान तथा अवैध रूप से खनन के मामले में पिछले काफी समय से चर्चाओं में है। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद अवैध तस्करी पर पूर्णतः अकुंश नहीं लग पा रहा है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top