आखिरी रात बनी सुहागरात- सुहाग सेज पर मिली दूल्हा दुल्हन की लाश

आखिरी रात बनी सुहागरात- सुहाग सेज पर मिली दूल्हा दुल्हन की लाश

बहराइच। सुहागरात पर कमरे के भीतर गए दूल्हा दुल्हन के लिए यह रात दोनों के जीवन की अंतिम रात बन गई। सवेरे के समय काफी दिन चढ़े तक भी सोकर नहीं उठे दूल्हा दुल्हन को जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दोनों सुहाग सेज पर मरे हुए पड़े थे। दूल्हा दुल्हन की एक साथ मौत से हर कोई हैरान हो गया और चारों तरफ कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों की लाश कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोरिया नंबर दो के भुल्लनपुरा में रहने वाले परशुराम यादव जिनकी तकरीबन 8 साल पहले मौत हो गई थी, की दूसरे नंबर की 22 वर्षीय बेटी पुष्पा यादव की मंगलवार को शादी हुई थी। गोडबहिया गांव में रहने वाले प्रताप यादव का बेटा सुंदर यादव बुधवार को दोपहर के बाद हुई विदाई के उपरांत अपनी पत्नी पुष्पा को साथ लेकर अपने घर पहुंचा था।


शाम तक वैवाहिक कार्यक्रम की अन्य रस्में अदा की गई। रात के समय लाल जोडे में सजी धजी दुल्हन और दूल्हा सुहागरात पर कमरे के भीतर गए। उधर घर में हंसी खुशी के माहौल के बीच परिवार के लोगों को भी नींद आ गई और नींद आने पर सभी अपना अपना स्थान तलाशकर सो गए। बृहस्पतिवार को परिवार के अन्य सभी लोग तो अपने अपने समय पर सोकर उठ गए। लेकिन काफी दिन चढ़े तक भी जब कमरे के भीतर सुहागरात के लिए गए दूल्हा दुल्हन बाहर नहीं निकले तो चिंतित हुए परिजनों ने दोनों को जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई आवाज अथवा किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होने पर परिवार के लोगों के साथ घर रुके मेहमान भी बुरी तरह से घबरा गए।

किसी प्रकार खिड़की खोलकर अंदर पहुंचे लोगों को जब दूल्हा दुल्हन की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली तो सभी लोग बुरी तरह से अचंभित रह गए और घर के भीतर बुरी तरह से चीत्कार मच गई। सूचना मिलने पर दरोगा हरेंद्र कुमार सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दूल्हा दुल्हन के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। सीओ केसरगंज कमलेश कुमार सिंह एवं एसएचओ राजनाथ सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की और परिजनों से पूछताछ की।

Next Story
epmty
epmty
Top