डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बदमाशों ने योगीराज में दुस्साहस करते हुए डकैती की घटना को अंजाम तो दे दिया लेकिन अपने कप्तान के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने लगभग 50 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान जहां एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया वही उसके दूसरे साथी को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। अभियुक्तगण के कब्जे से डकैती का सामान, अवैध शस्त्र, घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद हुई है।

बताया जाता है कि दिनांक 02/03.03.2023 की रात्रि को उ0प्र0 पावर ट्रान्स मिशन कारपोरेशन लिमिटेड की 132 के.वी. खतौली- बुढाना एवं शामली-बुढाना लाइन के निमार्ण कार्य के लिए बुढाना शाहपुर रोड पर सोरम गांव के जंगल में बने अस्थाई स्टोर में कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा स्टोर कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना कारित की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।


इस घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी शाहपुर बबलू कुमार के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस को सुचना मिली कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश इलाके में घूम रहे है। इस सूचना पर दिनांक 06.03.2023 को डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमे 01 डकैत आलम पुत्र रहीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी शातिर डकैत नईम पुत्र यामीन निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 कण्डक्टर व लगभग 100 किलो ग्राम हार्डवेयर फिटिंग का सामान, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज, 01 ईको कार न0 डी.एल 01 सी.डब्लू 6215 आदि सामान बरामद किया गया।

बताया जाता है कि दिनाक 2/3.03.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र शाहपुर तथा दिनांक 14.02.2023 को थानाक्षेत्र बुढाना में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण दिन में रैकी कर डकैती करने की योजना बनाते थे तथा रात्रि में डकैती कर लेते थे। अभियुक्तगण दिनांक 05/06.03.2023 की रात्रि को डकैती के सामान को बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे। जिनको थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया गया।

इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई विष्णु गौतम, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार गौतम , सत्यवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार , नरोत्तम सिह व राहुल गिरि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

epmty
epmty
Top