पेट्रोल पंप लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर- सिपाही घायल

पेट्रोल पंप लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर- सिपाही घायल

बागपत। साथियों के साथ बाइक पर पेट्रोल पंप से हजारों रुपए की नकदी लूट कर भाग रहा बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। आमने सामने की इस फायरिंग में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है। घायल अवस्था में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश के 2 साथी भागने में कामयाब रहे हैं। पुलिस ने मृतक बदमाश के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव कुरडी के पास स्थित श्री साईं कृपा किसान सेवा केंद्र नाम के पेट्रोल पंप पर बुधवार की देर रात बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। बाइक सवार बदमाशों ने पंप पर मौजूद सेल्समैन आजाद पुत्र सतपाल निवासी चंदनहेड़ी को गाली गलौच कर शस्त्रों से आतंकित कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दहशत मचाने के लिए फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन से 25000 रुपए की नगदी लूट ली और वहां से बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश भाग लिये।

पेट्रोल पंप कर्मियों ने जब लूट के इस मामले की पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने जगह-जगह इलाके में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान फैंटम पर सवार हुए पुलिसकर्मी राहुल और मनी चेकिंग करते हुए लूट करके भागे तीनों बदमाशों के पीछे लग लिये। तुगाना नहर के पास तीनों बदमाशों ने फैंटम बाइक पर सवार पुलिस कर्मियों की बाइक में टक्कर मार दी और उनके ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल में ईख के खेत में घुस गए।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर छपरौली देवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धरपकड के लिये ईख के खेत को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में गाजियाबाद के लोनी निवासी बदमाश ललित शर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इस दौरान खेत में घुसे उसके साथी सचिन और अजय जंगल के रास्ते फरार हो गए।

दोनों ओर से हुई फायरिंग की चपेट में आकर सिपाही राहुल भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने राहुल और बदमाश ललित को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद कर लिया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि पेट्रोल पंप से लूटा गया कैश बदमाश के पास से बरामद हो गया है। शुक्रवार की सवेरे गोली लगने से घायल हुए बदमाश ललित शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी और एसपी नीरज कुमार जादौन ने पेट्रोल पंप लूटकर भागे बदमाशों में से एक बदमाश को ढेर कर लूटी गई नकदी बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top